इस मॉल में मुख्यतः हमारे ट्रस्ट के द्वारा उत्पादित वस्तुओं की बिक्री होती है | लेकिन इसके साथ ही व्यक्तिगत व संस्थागत स्तर पर अन्य लोगों के द्वारा तैयार किये जा रहे विश्वसनीय स्वदेशी उत्पादों को भी हम अपने मॉल में स्थान देते हैं | यहां कई श्रेणी के उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं |
पंचगव्य उत्पादों के अंतर्गत हमारे स्वदेशी मॉल में गोमूत्र अर्क, डायबिटीज अर्क, नीम अर्क, मीठी नीम अर्क, तुलसी अर्क, कचनार अर्क, किडनी अमृत अर्क (पथरी अर्क) आदि उपलब्ध हैं |
स्वास्थ्य संबंधी अन्य उत्पादों में मालिश तेल, एसिडिटी चूर्ण, कब्ज चूर्ण, शतघृत मलहम, सोरायसिस मलहम, हल्दी घनवटी, एलोवेरा जूस, तुलसी जूस, सर्पगंधा जूस, सहजन जूस, नीम – तुलसी – सहजन जूस, शतावरी जूस, पुनर्नवा जूस मकोय जूस, अश्वगंधा जूस, पंचगव्य घी, नस्य आदि उपलब्ध हैं |
खाद्य पदार्थों में गेहूं, रागी, मक्का, अलसी, तिल, हल्दी, जीरा, मेथी, राई, धनियां, अरंडी का तेल, सेंधा नमक, गुड़, खांड, गाय का घी, शहद, हृदयामृत चाय, छाछ मसाला, मौसम के अनुसार विभिन्न सब्जियां आदि बिक्री के लिए उपलब्ध हैं |
दैनिक उपयोग होने वाले घरेलू उत्पादों में दंत मंजन, शैंपू , केश तेल, फेस पैक, हैंड वॉश, गौ संजीवनी साबुन, मुल्तानी मिट्टी साबुन, गोनाइल, धूपबत्ती (पूजा के लिए), धूपबत्ती (मच्छर भगाने के लिए), गोमूत्र (पूजा के लिए), बर्तन साफ करने का पाउडर, कपड़े धोने का पाउडर, टेल्कम पाउडर आदि उत्पाद उपलब्ध हैं |
हमने गोबर से गृह सुशोभन व त्यौहारों के लिए उपयोगी उत्पाद बनाए हैं | इन्हें हमने ‘गोबर क्राफ्ट’ नाम दिया है | हमारे स्वदेशी मॉल में बिक्री के लिए गोबर क्राफ्ट से संबंधित उत्पाद हैं – दिवाल घड़ी, तोरण, चाबी की चेन, कार झूमर, मेडल, मोमेंटो, आईना, राखी, गणेश प्रतिमा, मोबाइल चिप, कंप्यूटर चिप, गोबर के कंडे, धूपबत्ती स्टैंड, गोबर का ढोलक, गुल्लक, गोबर माला, पूजा थाली आदि |
इसके अलावा प्राकृतिक कृषि के लिए आवश्यक खाद व कीटरोधक जैसे सुपर कम्पोस्ट, लिक्विड खाद, नेचुरल प्रोम खाद आदि तथा ग्रामीण संस्कृति व स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने वाले साहित्य भी हमारे स्वदेशी मॉल में उपलब्ध हैं |
इस प्रकार जीवन के लिए आवश्यक विभिन्न श्रेणियों के उत्पादों की आपूर्ति के लिए व ग्रामीण व्यवस्था की पूर्णता के लिए एक छोटे बाजार के रूप में इस स्वदेशी मॉल को स्थापित किया गया है | इस मॉल में ऐसे उत्पादों को रखा गया है जिनका उत्पादन स्थानीय स्तर पर व कम लागत मूल्य में किया जा सकता हो | शुद्ध व रसायन मुक्त उत्पादों की उपलब्धता भी हमारे स्वदेशी मॉल की एक प्रमुख विशेषता है |
स्थानीय लोग, यहां आने वाले पर्यटक, हमारे ट्रस्ट में प्रशिक्षण व मुलाकात के लिए आने वाले लोग इस मॉल से अपनी आवश्यकता की वस्तुएं खरीदते हैं | कोई मोबाइल पर भी हमसे संपर्क करके कूरियर के माध्यम से अपनी आवश्यकता की वस्तुएं मंगवा सकता है |
पहले गाँवों में बाजार की वितरण व्यवस्था स्थानीय स्थिरता (Local Sustainability) की अवधारणा पर आधारित थी | अर्थात गांव में ही वस्तुओं का उत्पादन होता था तथा उनमें से अधिकतर वस्तुओं की बिक्री गांव में ही हो जाती थी | श्री रामकृष्ण ट्रस्ट के स्वदेशी मॉल का मॉडल इस दृष्टि से विकसित किया गया है कि हमारी ऐसी परंपरागत व्यवस्था पुनर्जीवित हो | ट्रस्ट के स्वावलंबन की दृष्टि से भी इस मॉल का महत्व है | इसके अलावा हमारे ट्रस्ट के द्वारा इस मॉल को किसानों, गोपालकों के समक्ष एक आदर्श व आधुनिक विपणन मॉडल के रूप में भी प्रदर्शित किए जाने के कारण इसका महत्व है |