“गोमय वसते लक्ष्मी” श्री रामकृष्ण ट्रस्ट आज की पीढ़ी के सामने शास्त्र में लिखे गए इस वाक्य को चरितार्थ करने के लिए पवित्र गाय के गोबर से विभिन्न वस्तुओं का निर्माण करता है। हम साबित करना चाहते हैं कि गाय गरीब नहीं ताकतवर है।

खाद के उपरांत गाय के गोबर से बहोत सारे घरमे उपयोगी प्रोडक्ट बनते है। जिसे हमने गोबर क्राफ्ट नाम दीया है । गोमय मे से घड़ी, तोरण, वॉलपीस, टेबलघड़ी, मोमेंटों, गोमयचिप्स, गणेशजी, राखी, पोट जैसे अनेक उत्पाद बनाए जाते है जो घर मे सुशोभन के लिए रख शकते है 

एक समय था जब हर घर मे गोबर से लिपाई की जाती थी । लेकिन  इस परंपरा को भुला दिया गया है,  हमारी संस्था के  ” हर घर गोबर, घर घर गोबर” के नारे को साकार करने के लिए और गोबर के महत्व को एक नए रूप में घर में वापस लाने के लिए, गोबरक्राफ्ट बनाया गया है, जिसके तहत 30 से अधिक आइटम बनाए जा रहे हैं और यह बहोत लोकप्रिय हो रहे है । 

गाय के गोबर से बने उत्पाद