गाय आधारित प्राकृतिक खेती मार्गदर्शन शिविर (तीन दिवसीय)

GAUSADA
  • वर्ष 2011 से मई 2022 तक गौ आधारित प्राकृतिक खेती/जैविक खेती के कुल 79 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें 2867 लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
  • इस शिविर में अनुभवी और प्रशिक्षित गाइडों द्वारा जैविक खेती, मिट्टी की पहचान, मिट्टी के उर्वरीकरण, कीट प्रबंधन, विपणन और मूल्य संवर्धन, औषधीय खेती पर मार्गदर्शन और उर्वरक और कीटनाशक तैयार करने की अवधारणा प्रदान की जाती है। सभी शिविर नि:शुल्क हैं और भोजन और रात्रि विश्राम प्रदान करते हैं।
  • यह कैंप हर महीने की 12-13 और 14 तारीख को लगता है

ग्राम उद्योग प्रशिक्षण

  • पंचगव्य, गोबरक्राफ्ट, गोमाया प्लास्टर, गौशाला प्रबंधन, उर्वरक, पेंट आदि पर व्यावहारिक मार्गदर्शन।
  • कोई समय सीमा नहीं,
  • बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्य चल रहा है पढ़ाई की कोई सीमा नहीं है हमें अपने कार्यकर्ता मित्रों के साथ काम करना है अब तक 2112 देश, राज्य के प्रशिक्षु लाभान्वित हो चुके हैं और अपने-अपने तरीके से इसका सदुपयोग कर रहे हैं।
CEMENT

छात्र इंटर्नशिप

  • यहां गुजरात राज्य के कई प्रसिद्ध कॉलेजों की इंटर्नशिप की पढ़ाई भी कराई जाती है।
  • कृषि, पशुपालन। ग्रामोद्योग आदि विषयों में आवासीय व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है

 

हमारे साथ संबद्ध शिक्षण संस्थान

  • लोकभारती सनोसरा (बी.वॉक),
  • प्रमुखस्वामी साइंस एंड एचडी पटेल आर्ट्स कॉलेज-काडी,
  • लोकनिकेतन महाविद्यालय, रतनपुर,
  • ग्रामसेवा महाविद्यालय, ग्रामभारती अमरपुर,
  • वनसेवा महाविद्यालय, बिलपूडी, धरमपुर,
  • समाजसेवा महाविद्यालय- गांधी विद्यापीठ, वेदची।

आवासीय प्रशिक्षण से अब तक 331 विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं

आर्य कन्या गुरुकुल, पोरबंदर की छात्राओं का श्री रामकृष्ण ट्रस्ट में 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

गुजरात के पोरबंदर जिले में स्थित आर्य कन्या गुरुकुल का मुख्य उद्देश्य है – प्राकृतिक वातावरण में कन्याओं को शिक्षित करना, संस्कारों का सिंचन करना और कन्याओं में ऐसी कुशलता विकसित करना जिसके आधार पर वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें ।
Read More

लोक भारती विश्वविद्यालय, सनोसरा के विद्यार्थियों का 34 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

गुजरात के भावनगर जिले में स्थित लोक भारती विश्वविद्यालय (Lok Bharati University for Rural Innovation) के B. VOC Agro-Processing के 21 छात्र-छात्राओं का 34 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम 10 अप्रैल, 2024 को श्री रामकृष्ण ट्रस्ट, कुकमा में संपन्न हुआ |
Read More